उज्जैन न्यूज़प्रशासनिक न्यूज़

उज्जैन जिले के 9336 श्रमिक वापस लाए गए 529 श्रमिक राजस्थान भेजे गए

उज्जैन ।राज्य शासन के निर्देश एवं नीति के अनुसार उज्जैन जिले के लगभग 11228 मजदूर राजस्थान में लॉक डाउन के कारण रुके हुए थे इनको लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विगत 28 अप्रैल से मुहिम प्रारंभ की गई ।कलेक्टर  शशांक मिश्र के निर्देश पर इनको लाने की व्यवस्था की गई ।उज्जैन लाए गए 9336 श्रमिको में अधिकांश मजदूर राजस्थान राज्य से लाए गए हैं केवल 21 श्रमिक गुजरात के है ।
अपर कलेक्टर  बिदिशा मुखर्जी ने बताया कि उज्जैन लाने के पहले उक्त सभी श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण नीमच जिले में राजस्थान बॉर्डर पर किया गया तथा इनको बसों के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर उज्जैन लाया गया । राजस्थान बॉर्डर से परीक्षण उपरांत एक बार पुनः इनके स्वास्थ्य की जांच खाचरोद के फरनाखेड़ी में की गई । 529 श्रमिक उज्जैन जिले में राजस्थान के रुके हुए थे इनको भी वापस अपने राज्य में भेजने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई । उज्जैन जिले के बडनगर तहसील के 185, घटिया तहसील के 1483 ,खाचरोद तहसील के 2512 , महिदपुर तहसील के 3520, तराना तहसील के 1274 ,उज्जैन तहसील के 282 श्रमिको को वापस उज्जैन जिले में उनके घर भेजा गया है । उक्त सभी श्रमिकों को 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है .श्रमिकों को उज्जैन लाने के लिए कुल 322 बसों का इंतजाम जिला प्रशासन द्वारा किया गया जिला प्रशासन द्वारा आने वाले दिनों में भारत से श्रमिकों को उज्जैन जाने के लिए व्यवस्थाएं की जा रही है

संवाददाता

Back to top button

Adblock Detected

please remove Ad blocker