मध्य प्रदेश
Trending

आसाराम बापू जेल में बंद हो लेकिन आश्रम के अनुयायो के दिल में बसते हैं…वीडियो देखें 

आसाराम बापू भले ही जेल में बंद हो लेकिन आश्रम के अनुयायो के दिल में बसे हैं… 
सैकड़ों की संख्या में गुरु पूर्णिमा को पहुंचे भक्त कहां बापू निर्दोष हैं…

ज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में सोमवार की सुबह से ही मंदिरों आश्रमों और अखाड़ों में गुरु शिष्य की परंपरागत पर्व गुरु पूर्णिमा को धूमधाम से मनाई गई। गुरु सांदीपनि आश्रम में भक्तों का जमावड़ा बड़ी संख्या में उपस्थित था कृष्ण, सुदामा, बलराम की शिक्षा स्थली होने से उज्जैन में गुरु पूर्णिमा का खास महत्व है। इस दिन दूरदराज से लोग यहां पहुंचते है।
इसी क्रम में आश्रम के नजदीक भी आसाराम बापू का आश्रम है यहां भी भक्तों का जमावड़ा देखने लायक था आसाराम भले ही जेल में बंद हो लेकिन उनके भक्तों की उनके प्रति आस्था आज भी कायम है गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सैकड़ों की तादाद में आश्रम में आसाराम के भक्त पहुंचे भक्तों ने आसाराम बापू के सामने दीप प्रज्वलन कर बापू को याद कर अपनी आंखें नम की और कहा बापू भले ही जेल में बंद हो लेकिन वे हमारे दिल में बसते हैं।
रविवार रात से ही जमा हो गए थे भक्त।
समर्थकों का मानना है कि रेप का दोष मल कर आसाराम बापू को भले ही कोर्ट ने उम्र कैद की सजा देती हो लेकिन आसाराम के भक्तों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। आसाराम बापू के प्रति उनकी भक्ति आस्था आज भी कायम है वह अभी भी बापू को निर्दोष मानते हैं। जिसके चलते रविवार शाम से ही आश्रम में भक्तों का दूरदराज से पहुंचकर आराधना की गई सुबह गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बापू की आरती की गई उनके द्वारा दिए गए हरि ओम नाम का जाप किया गया।
सरकार नहीं निकालना चाहती आसाराम को जेल से।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आसाराम के भक्तों का कहना था कि बापू को सरकार नहीं चाहती कि वह जेल से बाहर आए क्योंकि बापू के अब भी लाखों की संख्या में अनुयाय आज भी बापू के आराध्य हैं बापू के संग सरकार का दोहरा रवैया देखने को मिल रहा है उन्हें पेरोल तक नहीं दी जा रही। सरकार जिस धार्मिक मुद्दे को भुना कर सत्ता में काबिज है बापू ने पहले से ही धर्म की स्थापना को मजबूत किया था और धर्मांतरण जैसे मुद्दे पर काम किया था। हमारी आस्था आसाराम बापू के प्रति आज भी निष्ठावान हैं हम बापू के प्रति आस्था सदैव ही रखेंगे और उन्हें हम अपना भगवान मानते हैं।
कलम से सत्य की गूंज...

Back to top button

Adblock Detected

please remove Ad blocker