लल्लन टॉप पर मुख्यमंत्री ज़ी के टॉप शॉट की देशभर में चर्चा…
उज्जैन में मोहनजी के जानने वाले अक्सर कहते हैं की वे जो ठान ले तो फ़िर पूरा करके ही दम लेते हैं। लल्लन टॉप पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव अपने पूरे रंग में नजर आये । साफ गोई से बातें रखी और शानदार जवाब दिए।
इंटरव्यू भी धारदार था और उसके जवाब भी शानदार.. इसे सुनकर उज्जैन के लोग कह रहे हैं, मोहन ज़ी ने टॉप का शॉट मारा हैं, जो भी बीच में आया, वो अब बेसहारा है।
इस इंटरव्यू से एक बात और साफ हो गयी की राष्ट्रीय राजनीति में रसूख रखने वाले नेताओं में मोहनजी ने पूरे दमखम से ताल ठोंक दी है।
आप भी देखें लल्लनटॉप पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का बेबाक इंटरव्यू…👇