टॉप न्यूज़बॉलीवुडराष्ट्रीय न्यूज़
पाताल लोक’ वेब सीरीज का विवाद, अनुष्का के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज
पाताल लोक’ वेब सीरीज का विवाद जोर पकड़ता जा रहा है। सीरीज की निर्माता अनुष्का शर्मा के खिलाफ दिल्ली के मुखर्जी नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। प्रदेश भाजपा के सिख प्रकोष्ठ के सह संयोजक जसप्रीत माटा ने भी अनुष्का के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। साथ ही राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई है।
जसप्रीत माटा ने बताया कि मामला हिंदू व सिख समाज की धार्मिक भावनाएं आहत करने से जुड़ा है। उनका आरोप है कि सीरीज के दो एपिसोड में विवादास्पद दृश्य दिखाए किए गए हैं। सिख समुदाय ने सीरीज पर रोक लगाए जाने की मांग की है। इस संबंध में जसप्रीम माटा ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से इस पर कार्रवाई की मांग की है।