उज्जैन न्यूज़टॉप न्यूज़प्रशासनिक न्यूज़मध्य प्रदेश

उज्जैन जिले में कोरोना का कहर जारी है, 23 नए संक्रमित मिले पॉजिटिव की संख्या 264 पर पहुंची

उज्जैन में 8, बड़नगर मे 13 ओर महिदपुर मे 2 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

उज्जैन। कोरोना संक्रमण अब शहर के साथ ही जिले में भी तेजी से फैल रहा है कल देर रात्रि को जारी हुई कोरोना बुलेटिन में उज्जैन मे 8, बड़नगर में 13 और महिदपुर में 2 लोगों के संक्रमित होने की जानकारी के साथ ही कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 264 पर पहुंच चुकी है। 

उज्जैन जिले में कोरोना का कहर जारी है, 23 नए संक्रमित मिले पॉजिटिव की संख्या 264 पर पहुंची
उज्जैन जिले में कोरोना का कहर जारी है, 23 नए संक्रमित मिले पॉजिटिव की संख्या 264 पर पहुंची

बताया जाता है कि उज्जैन में निकास चौराहे के 20 वर्षीय युवक, तेलीवाड़ा के 33 वर्षीय पुरुष, 18 वर्षीय युवक, 49 वर्षीय पुरुष के साथ ही अब्दालपुरा की 60 वर्षीय महिला, बहादुरगंज की 50 वर्षीय महिला, 25 वर्षीय महिला और 21 साल का एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। इनके साथ ही महिदपुर में 28 वर्षीय गर्भवती महिला व एक अन्य कोरोना पॉजिटिव और बड़नगर में डाबरीचौक में रहने वाले 70 वर्षीय पुरुष के परिवार सहित कुल 13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्ठी हुई है।

कल रात्रि को 11.45 पर जारी की गई कोरोना बुलेटिन मे 23 लोगो के कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना दी गई थी। लेकिन यहां याद रहे की सीएमएचओ द्वारा लगभग रात्रि 8 बजे ही एक कोरोना बुलेटिन जारी की गई थी, जिसमे उज्जैन तो ठीक महिदपुर और बड़नगर में मिले कोरोना पॉजिटिव की भी कोई जानकारी नहीं दी गई थी। देर रात्रि को कोरोना बुलेटिन जारी करना इस ओर इशारा करता है कि इस खबर को सिर्फ और सिर्फ मीडिया से छुपाकर ऐसे समय का इंतजार किया जा रहा था जिससे कि इस बुलेटिन के जारी होने के बाद कोई बवंडर ना मचे।

संवाददाता

Back to top button

Adblock Detected

please remove Ad blocker