उज्जैन न्यूज़मध्य प्रदेश

COVID-19 संक्रमित पुलिसकर्मियों की ड्यूटी पर वापसी

पुलिस अधीक्षक महोदय जिला उज्जैन  मनोज कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का लगातार ध्यान रखा जा रहा है। एक ओर जहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी/कर्मचारी जनता को कोरोना से संक्रमित होने से बचाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस कप्तान द्वारा जिले के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का लगातार ध्यान रखा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार कर्मचारियों की टेंपरेचर स्क्रीनिंग करवाई जा रही है जिससे कि जरा भी स्वास्थ्य में गड़बड़ी का अंदेशा होने पर क्वॉरेंटाइन करके कोबिट 19 परीक्षण करवाया जा रहा है तथा साथ में ही जिन पॉइंट्स पर पुलिस अधिकारी कर्मचारी तैनात हैं, उन पॉइंट्स का लगातार सैनिटाइजेशन की करवाया जा रहा है। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों की किसी भी परेशानी को हल करने के लिए कोरोना हेल्प डेस्क का गठन किया गया है जिसमें कोई भी पुलिसकर्मी अपने परेशानी बता सकता है, जिसे शीघ्रातिशीघ्र हल किया जाता है।
इसके साथ ही पूर्व में ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए 20 पुलिसकर्मियों में से 14 पुलिसकर्मी विजय राठौर, रघुनंदन पटेल, महेंद्र माहौर, प्रदीप, जयराम मालवीय, मुनेश, गजेंद्र, गेंदालाल, सुरेंद्रराम, राजाराम, रामप्रसाद, रंजीत, संजय मिंज, संजीव सरसैया की घर वापसी हो चुकी है जो पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं, तथा छह पुलिसकर्मी अभी इलाजरत हैं।

कलम से सत्य की गूंज...

Back to top button

Adblock Detected

please remove Ad blocker