क्राइम न्यूज़मध्य प्रदेश
Trending

नहीं थम रही है मादक पदार्थों की तस्करी, आज भी 1 लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

उज्जैन। नीलगंगा पुलिस ने हरी फाटक सुलभ कांप्लेक्स के समीप से 1 किलो से ज्यादा चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। नीलगंगा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि हरी फाटक पर सुलभ कांप्लेक्स के समीप संदिग्ध युवक को देखकर उसकी तलाशी ली गई तो उसके बैग से चरस बरामद हुई। जिसे हिरासत में थाने लाया गया। पुलिस ने आरोपी से 105 ग्राम चरस बरामद की है। जिसकी कीमत 1 लाख रुपए बताई जा रही है। पकड़ाए आरोपी का नाम साहिल पिता मुस्ताक अहमद निवासी केडी गेट बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे चरस जप्त कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर पुलिस पूछताछ कर रही है। उसे चरस सप्लाई करने वाले बड़े तस्करों के नाम का भी खुलासा होने की संभावना बनी हुई है। हालांकि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पता लगा रही है कि उसे चरस किसने उपलब्ध करवाई थी। तथा वह इस चरस को कहां सप्लाई करने जा रहा था।

उज्जैन में मादक पदार्थों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है यहां गांजा अफीम चरस ब्राउन शुगर की तस्करी आम बात हो गई है लगातार पुलिस दबिश देकर कुछ छोटे तस्करों तक पहुंच जाती है लेकिन बड़े तस्कर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

कलम से सत्य की गूंज...

Back to top button

Adblock Detected

please remove Ad blocker