उज्जैन न्यूज़क्राइम न्यूज़टॉप न्यूज़मध्य प्रदेश
Trending
विडिओ:- किसान कचरू ने 50 हजार के कर्ज के चक्कर मे गटका जहर।

उज्जैन। बर्मा आगर के निवासी किसान परिवार ने अपने पिता को उज्जैन जिला अस्पताल भर्ती कराया है जहां बेटे मेहरबान ने चर्चा में बताया कि, 5 बीघा जमीन है पिता ने मेरी शादी करवाने के लिए गांव के ही एक रसूखदार से 50 हजार रुपये का कर्ज लिया था इसी कर्ज के टेंशन में पिता कचरू लाल पिता गुलाब जी परेशान रहते थे जिसके चलते शराब पीना भी चालू कर दी थी वही नववर्ष के दिन पिता ने फसल में छिड़काव करने वाली जहरीली दवा पीली जिन्हें प्राथमिक उपचार आगर में दिया गया हालत में सुधार ना होने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।