टॉप न्यूज़मध्य प्रदेश
Trending

गुड न्यूज़ : यदि पापा गरीब हैं तो बेटा-बेटी को मिलेगा प्लाट

भोपाल,उज्जैन, (धर्मेंद्र सिरोलिया)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि जिन छोटे घरों में एक से ज्यादा परिवार रह रहे हैं,उन्हें प्लाट दिया जाए।

 कौन है मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना के तहत प्लॉट दिए जाएंगे। सरल शब्दों में समझें तो गरीब पिता के यदि तीन बच्चे हैं तो तीनों को सरकार की तरफ से प्लॉट दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के सतना जिले में सरकारी समारोह को संबोधित कर रहे थे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिन घरों में एक से ज्यादा परिवार रह रहे हैं या वहां रहने की जगह नहीं है। ऐसे परिवार को मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना के अंतर्गत जमीन दी जाएगी। दुर्गापुर ग्राम पंचायत में पीएम आवास योजना में जो लोग छूट गए हैं उनको भी जल्द आवास देंगे। 

उन्होंने कहा कि बाणसागर परियोजना से पूरे सतना जिले में पानी पहुंचाया जाएगा।मैहर,उचेहरा,अमरपाटन,रामपुर बघेलान और रामनगर विकासखंड के 1OOO गांवों को जोड़ेंगे।वहीं फेस-टू परियोजना में 785 गांवों को जोड़ेंगे,जिसमें दुर्गापुर और आसपास के गांव में घर-घर नल कनेक्शन दिया जाएगा

कलम से सत्य की गूंज...

Back to top button

Adblock Detected

please remove Ad blocker