उज्जैन न्यूज़टॉप न्यूज़परिवार और खुशियांमध्य प्रदेशरोग और संकेतलाइफ स्टाइलसामाजिक न्यूज़

मैं समाज का दुश्मन हूं, घर पर नहीं रहूँगा

भिया थोड़ी सुन भी लो, इज्जत कर लो मोदी जी की बात की। भले की कह रहे हैं।

देश में कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। हर कहीं लॉकडाउन है, पर लोग अब भी मान नही रहे। सरकार और पुलिस घर में रहने को कह रही है, पर हम इसलिए सड़क पर हैं कि एक तो घर पर टाईम पास नहीं होता, दूसरा घर वालों से हमारे संबंध ऐसे नहीं है कि वे चुपचाप हमें घर में शांति के साथ रह लेने दें। भाई से पटती नहीं, बहन भाव देती नहीं, बीबी झेलती नहीं, बेटा सुनता नहीं, बेटी चेंटती नहीं, माँ-बाप सुहाते नहीं। हांलाकि फेसबुक पर 5 हजार मित्र हैं, पर किस काम के? कोई पोस्ट करो तो लाईक, कमेंट, शेयर करने वाले ही जब गिनती के होते हैं, तो सोचो कोई काम पड़ जाए तो इनमें से साथ कितने आएंगे। सच तो यह है कि इन 5000 में से 4,835 को तो हम ही नहीं जानते,  बाकी बचे 165 , में से 15 रिश्तेदार, 50 जाति-समाज के, 50 स्कूल कालेज के, 20 फास्ट फ्रैंड, 10 लफड़े-लोचे वाले, 10 नाई, धोबी, दूध-ब्रैड, अखबार, डिस्क, ऑटो वाले, 5 उधार मांगने वाले, 3 तगादा और 2 इधर की उधर लगाने वाले हैं, जो बिना गरज बात नहीं करते। व्हाटसअप पे 25 ग्रुप में  3-4 हजार लोग रोज दिमाग की ऐसी-तैसी करते हैं, हर कोई विदेशी कोरोना का कीटाणु देसी टोटके से मारने की बात कर ऐसे जबर हाथ बांधते हैं जैसे विवेकानंद जी हों। खेर इससे दिक्कत नहीं,पर कोई फायदा भी नहीं है। मैं पूछूं विपत्ति के समय इत्ती स्याणपत्ती की जरुरत भी क्या है? भिया थोड़ी सुन भी लो, इज्जत कर लो मोदी जी की बात की। भले की कह रहे हैं। नवरता आ गये, माता जी को देदो थोड़ा टाईम, जगा लो भक्ति भाव। कम खाओ, अच्छा खाओ, आराम करो। पढ़ो-लिखो, भजन-पूजन करो,  टीवी देखो, ताश, कैरम, पांच्या, अष्टाचंगा, लूडो, शतरंज कुछ भी खेलो, पर घर पे रहलो। घर-परिवार में घुलो-मिलो, किस्से-कहानी- अनुभव साझा करो, रिश्ते-नातेदारों से फोन पर बात करलो। 8-15 दिन चुपचाप काटलो, जिससे बाकी जिन्दगी सुख-चैन-आराम से हँसते-गाते कट जाए। बार-बार पूछते हो ”मेरे लायक कोई सेवा हो तो बताईये’! तो आपके लिए यही सेवा है कि कोई सेवा मत करो, बस घर पर रहो। मानोगे? या फिर बेकाम मवेशी जैसे खाली सड़क पर अकेले घूम कर नजरों में आने की कोशिश कर यही सिद्ध करोगे कि मैं समाज का दुश्मन हूं, घर पर नहीं रहूँगा।
संवाददाता

Back to top button

Adblock Detected

please remove Ad blocker