उज्जैन न्यूज़टॉप न्यूज़मध्य प्रदेश
गुंडे मकबूल का अवैध घर तोड़ा खारा कुंआ थाने में विभिन्न धाराओं में कई प्रकरण दर्ज हैं

उज्जैन। खारा कुंआ थाने का लिस्टेड एवं शराब तस्करी, गुंडागर्दी में लिप्त बदमाश मकबूल का वार्ड 27 में गंदा नाला स्थित अवैध मकान जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा आज तोड़ दिया गया। मकबूल पर खारा कुंआ थाने में शराब तस्करी के, अवैध शस्त्र रखने के, गुंडागर्दी करने के, मारपीट करने, बलवा करने के कई मुकदमे कायम किये गये हैं । कलेक्टर आशीष सिंह एवम पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देश पर उक्त गुंडे की दादागिरी पर कड़ा प्रहार किया गया है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर प्रारंभ की गई माफिया एवं गुंडों के खिलाफ कार्यवाही जिले में जारी है ।