खुलासा
Trending
चुनावी सरगर्मी के बीच अब नटवर खोलेगा कई नटराजो के अनसुलझे राज… जिनके नाम सुन शहर भर में मच सकती खलबली?
उज्जैन। नवीन से नटवरलाल के नाम से बदनाम छवि बनाने वाले नटराजो के लिए चुनावी सरगर्मी के बीच एक बुरी खबर निकल कर सामने आ रही है। और अगर यह खबर सच निकली है तो? शहर के कई वाइट कॉलर के धन्नासेठों के राज जांच की आंच में बदनाम मुन्नी बन जाएंगे! जैसा कि हमारे द्वारा पूर्व में ही बताया गया था कि इस खेल में असली खिलाड़ी कोई और ही है, जो नवीन उर्फ नटवर लाल के कंधे पर सारा खेला खेलकर मलाई वाला मुनाफा कमाकर नटवरलाल को उलझा कर बेरोजगार बना गए।
जानकारी के अनुसार शहर भर के करीब आधा दर्जन थानों में नवीन की लेनदेन की शिकायतें दर्ज हुई थी जो बाद में झूठी साबित होकर खत्म भी हो गई जिसके कारण चौकाने वाले है? जिसका खुलासा भी हम जल्द करें….
वही नवीन उर्फ नटवर ने यह पुरा मन बना लिया है कि उसे उलझाने वाले नटराजो के राज भी अब निकल कर सामने आए जिसका चिट्ठा नवीन तैयार कर उसकी स्टोरी भी लिख चुका है। जो जल्द हिट मूवी की तरह रिलीज होने वाली है। जिसके ज्यादातर किरदार अस्पताल से ही जुड़ा हुआ है?
अब देखना यह है कि आखिर अस्पताल में ऐसा कौन सा अभिनेता है…जो नटवर लाल से भी बड़ा किरदार निभा कर इस फिल्म को हिट कराएगा!
पूरा माजरा जल्द पढ़िए….