जनहानि कर पंवासा डिपो सिग्नल पर मदहोश मैजिक पलटी।
उज्जैन। मक्सी रोड पर सोमवार रात्रि 8 बजे के लगभग एक यात्री मैजिक डिवाइडर से टकराकर पलटी खा गई बताया जा रहा है की मैजिक का कुछ युवक पीछा कर रहे थे। जिसके चलते यात्री मैजिक डिपो सिग्नल के पास डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। दरअसल पलटी मैजिक में से जब लोगों ने ड्राइवर को बाहर निकाला तो वह मदहोशी के आलम में चूर था गनीमत यह रही की मैजिक में कोई सवारी नहीं बैठी थी वरना निश्चित ही बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। पलटी हुई मैजिक में से जब ड्राइवर ही साबुत अवस्था में निकला तो ड्राइवर का पीछा कर रहे पीड़ितों और पलटी हुई मैजिक से जान बचने वालो ने नशेड़ी ड्राइवर की अच्छे से धुलाई पिटाई शुरू कर जिसे संबंधित थाना पुलिस द्वारा बचाया गया।
दरअसल मदहोशी के नशे में चूर होकर मैजिक ड्राइवर पंवासा ब्रिज पर नई कार और रिक्शे को टक्कर मारकर बिना गाड़ी रोक भाग निकला लेकिन डिपो सिग्नल पर मैजिक के साथ पलट गया। जिसे बाद में पंवासा थाना पुलिस ने जन आक्रोश से बचाकर थाने ले जाया गया।
भीड़ में उपस्थित लोगों का कहना था कि मक्सी रोड पर मैजिक वाले अधिकतर चालक मदहोशी नशे की हालत में ही मैजिक चलाते है, जिसके चलते आए दिन मक्सी रोड पर हादसे होते रहते हैं, वहीं यात्रीगण खास रूप से महिलाएं अधिक परेशान रहती है क्योंकि अधिकतर महिलाएं उद्योग पुरी में काम करने आती है और इन्हीं मैजिक से वापस जाती भी है। लोग चाहते हैं कि प्रशासन मैजिक चालकों का वेरिफिकेशन कर इन्हें मैजिक चलाने की अनुमति प्रदान करें।
Back to top button