नीलगंगा सरोवर का पवित्र जल से अयोध्या में भगवान राम का होगा अभिषेक।
56 भोग लगाकर, गोवर्धन पर्वत पूजन किया।
उज्जैन। मंछामन गणेश कालोनी में स्थित मंछामन गणेश मंदिर परिसर के पास सप्त दिवसीय संगीत में भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। कथा के पंचम दिवस पर छप्पन भोग और कलश यात्रा निकाली गई।
जगदीश राठौर काका ने बताया संगीत में भागवत कथा के मुख्य आयोजक राठौर परिवार एवं समस्त मंछामन गणेश भक्त महिलाओं मंडल द्वारा 1 जनवरी से संगीतमय भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। श्री अखंड ज्योत खेड़ापति करंट हनुमान के आचार्य श्री मानस गुरु के मुखारविंद से कथा श्रवण रहवासियों कराई जा रही है। प्रतिदिन भागवत कथा में आधारित कथाओं के ऊपर बताया जा रहा है। पांचवें दिवस पर भागवत कथा में गोवर्धन पूजन और भगवान कृष्ण द्वारा पूजन के बारे में बताया गया और भगवान को छप्पन भोग लगाया गया।
भागवत कथा के समाप्ति पर रहवासियों ने कथा स्थल से कलश यात्रा प्रारंभ की गई। नीलगंगा सरोवर से जल भरकर निकल गई जो कि नीलगंगा से होते हुए मंछामन गणेश मंदिर के पास स्थित कलश यात्रा पहुंची। कलश यात्रा के समापन के बाद कलश में भरा जल अयोध्या में होने जा रहे भगवान राम का अभिषेक के लिए ले जाया जाएगा और वहां पर भगवान राम जी का अभिषेक नीलगंगा सरोवर के पवित्र जल से किया जाएगा।