राजनीति न्यूज़
Trending

शादी, बहाना या और कोई फसाना…

शादी, बहाना या और कोई फसाना…

यूथ कांग्रेस अध्यक्ष भरत शंकर जोशी की राहुल गांधी की यात्रा से दूरी चर्चा में…

उज्जैन जिला यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भरत शंकर जोशी के भाई की शादी और आशीर्वाद समारोह आज यानि 6 मार्च को हैं।  5 मार्च को कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी उज्जैन में थे. उनकी यात्रा को लेकर महेश परमार से लेकर विक्की यादव, चेतन यादव, माया राजेश त्रिवेदी, राजेंद्र वशिष्ठ, बब्लू खींची समेत तमाम नेता तैयारियों में जुटे रहे.. कांग्रेसियों में उत्साह भी भरपूर था लेकिन यूथ कांग्रेस का जिले का कोई भी पदाधिकारी मुश्किल से ही इस दौरान नजर आया।

मजे की बात यह हैं की जिला अध्यक्ष भरत शंकर जोशी घर में शादी का कारण बताकर पूरे समय कार्यक्रम से गायब रहे। उन्होंने राहुल गांधी के स्वागत में न तो कोई पोस्टर लगाया और न ही कोई मंच लगवाया।

जिलाध्यक्ष के इस व्यवहार का नतीजा यह हुआ की पूरी यात्रा को लेकर यूथ कांग्रेस ही सोई रही।

अब शहर में यह चर्चा चल पड़ी हैं की शादी के बड़े कार्यक्रम 6 मार्च को हैं तो फ़िर एक दिन पहले हुए राष्ट्रीय नेता के आगमन को लेकर इतनी बेरुखी क्यों दिखाई गयी।  वह भी तब ज़ब बाहर के कांग्रेसी नेताओं ने राहुल गांधी की यात्रा की तैयारियों को लेकर उज्जैन में कई दिनों से डेरा जमा रखा था।

वही जीतू पटवारी जिस युवा ब्रिगेड के दम पर सत्ता के खिलाफ ताल ठोंक रहे हैं, उसकी हकीकत लोगों को उज्जैन में देखने को मिली।

इन सबके बीच राहुल गांधी की उज्जैन की यात्रा जोरदार रही। कांग्रेसियों में जोश भी देखा गया वहीं कई सरेआम भी हो गए।  वैसे कांग्रेसी यह भी कहते सुने गए की कमलनाथ ग्रुप के इशारे पर भरत शंकर जोशी ने खेला कर दिया। सुनने में यह भी आया हैं की भरत जोशी  राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास और प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया को शादी में आमंत्रित करने महाकाल मंदिर गए थे, ये दोनो नेता शादी में तो शायद ही आएंगे पर यह पूरी सम्भावना हैं की जीतू पटवारी के द्वारा निष्क्रिय नेताजी जल्द नाप दिए जाएंगे।

कलम से सत्य की गूंज...

Back to top button

Adblock Detected

please remove Ad blocker