
उज्जैन । यूं तो उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल अपने आप में ही चमत्कार का स्वरूप है इस नगरी में जो कुछ भी चलता है इनकी कृपा से ही चलता है।
इनके दर्शन को विश्व भर से नित्य दर्शनार्थी दर्शन को बड़ी संख्या में उज्जैन पहुंचते हैं, और बाबा महाकाल के दर्शन पाकर अपने आप को कृतज्ञ मानते हैं। लेकिन अभी दृश्य बाबा की नगरी का कुछ और ही है शहर भर में जहां भीषण गर्मी के चलते बढ़ते तापमान से सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है आमजन 44 से 45 डिग्री के भीषण तापमान को ना सहने को तैयार हैं जिसके चलते वह दोपहर में घर से तक नहीं निकल पा रहे हैं। ऐसे में बाबा महाकाल के दर्शन को दूरदराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना अपने आप में ही बाबा महाकाल का चमत्कार ही तो है।
ऐसा ही नजारा रविवार को दोपहर महाकाल मंदिर में देखने को मिला मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे थे पूछने पर बाबा महाकाल का आशीर्वाद खुद पर बताया और कहां यहां शहर में दिल्ली से भी ज्यादा गर्मी है लेकिन बाबा के प्रांगण में आते ही गर्मी कहां चली गई पता ही नहीं लग रहा अब आप ही बताएं इसे क्या बाबा का चमत्कार नहीं कहेंगे।