साजिश या आदेश…क्या पता…? चुनाव के पूर्व यह सांसद की छवि धूमिल करने की कही साजिश तो नहीं…?
उज्जैन। मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र (उज्जैन दक्षिण विभान सभा) में बिजली विभाग की तानाशाई यहां रह रहे आम लोगों (गरीबों) के समझ के परे देखी जा सकती हैं।
दरअसल यहां रह रहे गरीबों की एमपीबी बिजली विभाग के अधिकारियों ने पूरी पंवासा मल्टी की बिजली गुल कर दी। अब यहां रह रहे लोग आसमंजस में हैं की आखिर उन्हें किस बात को लेकर सजाए बिजली गुल का फरमाना एमपीबी के अधिकारियों ने जारी किया है। दरअसल यहां के एमपीबी के प्रभारी राधेश्याम फोन उठाने को तैयार नहीं है, ना ही कोई कारण स्पष्ट हो सका है।
चुनावी माहौल में अधिकारियों की अनदेखी यहां रह रहे गरीबों में मोदी के विजन से उज्जैन आलोट संसदीय के सांसद अनिल फिरोजिया के प्रति रोष का इजाफा कर रही हैं। लोगों का कहना है कि अधिकारी जबरन ही बिना सुख सुविधा के वंचित लोगों को बिजली की सुविधा से भी केवल इस लिए वंचित कर रहे है की अधिकतम रहवासियों ने बिजली का बिल नही भरा।
बताया जा रहा है कि आज दोपहर एमपीबी के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने एकाएक आकर लोगों द्वारा बिजली का बिल न भरने को लेकर पूरी पावसा मल्टी की बिजली की लाइट काट दी। यहां रह रहे लोगों का कहना है कि आमतौर पर अधिकतर लोग यहां पर बिजली का बिल भरते हैं लेकिन यह लापरवाही बिजली विभाग के अधिकारियों की है, की वे स्वयं जांच प्रताल कर लोगों की बिजली खफत की जांच करे जिसके बाद उनकी की लाइट काटनी चाहिए अब ऐसे में वो लोग भी परेशान है। जो समय पर अपने बिजली बिल का भुक्तान करते है।
Back to top button