उज्जैन न्यूज़क्राइम न्यूज़मध्य प्रदेशराजनीति न्यूज़

विडिओ : भोजन बाट रहे युवक को पुलिस ने बेहरहमी से पिट-पिट कर किया अधमरा।

पुलिस वालों की पार्षद ने की एसपी को शिकायत।

उज्जैन। वार्ड क्रमांक 52 में गरीब बेसहारा को भोजन कराने निकले युवक की बेरहमी से पुलिस ने पिटाई कर दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे शहर के निजी अस्पताल में पार्षद ने भर्ती कराया है। प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने बताया कि करीब एक  दर्जनभर पुलिसकर्मियों ने युवक की पिटाई कर दी  आनंद सड़क पर  बाहर से गुजर रहे लोगों को भोजन करवा रहा था तभी नागझरी थाने की टवेरा गाड़ी में करीब दर्जनभर पुलिसकर्मी आए और विक्रम नगर निवासी आनंद कलोसिया पिता जगदीश कलोसिया को  बेरहमी से पीटने लग गए पुलिस की इस मार से आनंद गंभीर रूप से घायल बेहोश हो गया बेहोश आनंद को  पुलिस ही  जिला अस्पताल ले गई मगर कोरोना के डर से परिजन उसे वापस घर ले आए तथा निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है परिजनों ने बताया कि पुलिस सुरक्षा मुहैया करवा रही है या अपनी निजी दुश्मन निकालते हुए बेरहमी से पीट रही है? 

अपने साथ घटी घटना का वाक्य परिजनों ने वार्ड क्रमांक 52 के पार्षद राजेन्द्र वशिष्ठ को बताया। उल्लेखनीय है कि प्रशासन की तरफ से वार्ड के पार्षदों को क्षेत्र में गरीब परिवार के लोगों को भोजन व अन्य सुविधा मुहैया करवाने की जवाबदारी दे रखी है जिस पर पार्षद ने भी अपने क्षेत्र में लोगों को इस दुखद कोरोना महामारी के समय गरीब  लोगों की मदद करने की मुहिम छेड़ रखी है। उसी काम को करते समय पुलिस की इस  बेढंग रवैया से पार्षद ने भी नाराजगी व्यक्त की और पुलिस कप्तान सचिन अतुलकर को शिकायत की है।

संवाददाता

Back to top button

Adblock Detected

please remove Ad blocker