उज्जैन न्यूज़क्राइम न्यूज़टॉप न्यूज़मध्य प्रदेश

उज्जैन में लॉक डाउन में ड्यूटी दे रही पुलिस ने ट्रक को रोका तो ड्राइवर मरने के लिए विद्युत डीपी पर जा चढ़ा

मोहन नगर चौराहे की घटना, लोगों की भीड़ लगी, विद्युत कर्मियों ने उतारा, पुलिस ने की कारवाई

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में शुक्रवार दोपहर जयपुर से कोकरी का सामान भरकर आ रहे ट्रक को जब आगर रोड नाके पर खड़े पुलिसकर्मियों ने  रोकने की कोशिश की तो वह ट्रक को तेज गति से चलाता हुआ शहर की ओर बढ़ा लेकिन पुलिस ने नाकाबंदी कर उसे मोहन नगर चौराहे पर रोटरी के समीप रोक लिया और पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई कर दी|
इस पर ट्रक चालक भड़क गया और आत्महत्या करने की नियत से वहीं मोहन नगर चौराहे के समीप विद्युत डीपी पर चढ गया इसी बीच वहां मौजूद पुलिसकर्मी घबरा गए और तुरंत पुलिसकर्मियों ने विद्युत मंडल को सूचना दी थोड़ी देर में विद्युत मंडल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और विद्युत डीपी पर चढ़े  ट्रक ड्राइवर को बड़ी मशक्कत के बाद विद्युत मंडल के  कर्मचारियों ने उसे डीपी से उतारा। 
पूछताछ में ड्राइवर का नाम सुवेर सिंह पिता सौदान सिंह निवासी हरियाणा पता चला है तथा ड्राइवर ने शराब पी रखी थी और वह जयपुर से कोकरी का सामान ट्रक में भरकर बेंगलुरु खाली करने जा रहा था पुलिस ने उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर शुक्रवार दोपहर  न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायालय द्वारा जमानत पर छोड़ दिया गया है।
संवाददाता

Back to top button

Adblock Detected

please remove Ad blocker