
उज्जैन। युवा मंच सत्संग समिति द्वारा 1 जनवरी को निराश्रित बुजुर्गों को अन्नदान किया गया। साथ ही कड़ाके की सर्दी में बुजुर्गों को राहत पहुंचाने के लिए स्वेटर तथा जरकीन भेंट किये गये।
समिति संस्थापक गोपाल बागरवाल के जन्मदिन के अवसर पर 100 महिलाओं को स्वेटर व पुरूषों को जरकीन युवा मंच सत्संग समिति अध्यक्ष मनोहर परमार की माताजी की स्मृति में भेंट की गई। इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष कैलाश डागा, नगर निगम की सहयोगी संस्था ओम साई विजन के सदस्य, मुकेश सारवान, टीना सारवान, नरेंद्र कछवाय, उमेश शर्मा, श्याम यादव, मदनलाल यादव, अशोक कपूर, मूलचंद राठौर, महिला अध्यक्ष कविता राय, द्रोपती राठौर, महेंद्र कटियार, मुकेश भाटी, शिवनारायण आंजना, पंढरीनाथ जैन आदि उपस्थित थे। आभार अशोक कपूर ने माना एवं संचालन विनीता शर्मा ने किया।