क्राइम न्यूज़
Trending

पुलिस को एक बार फिर बदमाशों ने दी चुनौती…मक्सी रोड पर दर्जनों वाहनों के कांच फोड़।

पुलिस को एक बार फिर बदमाशों ने दी चुनौती…मक्सी रोड पर दर्जनों वाहनों के कांच फोड़।

महज 500 मीटर दूर पर ही अवैध शराब तस्कर भुरू अपने साथियों के साथ खोफ का मंजर जमाता रहा।
पूरे मंजर का आलम कुछ ऐसा था कि लोग वाहन पलटा कर भागते दिखे।

उज्जैन पुलिस के लिए बदमाशों द्वारा चैलेंजिंग वारदातों की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती देखी जा सकती हैं। सोमवार शाम को फिर पुलिस को एक चैलेंज मिल गया और खाकी पर एक बार फिर कई सवाल खड़े हो गए। दरअसल आज शाम करीब 7:30 बजे पवासा थाना क्षेत्र के मक्सी रोड पर कुछ बदमाशों ने इस कदर उत्पात मचाया की रास्ते से गुजर रहे आमजन इस मंजर को देख डर से कांप गए, घटना इतनी खौफनाक थी कि लोग इस मंजर को देख अपना वाहन पलटा कर वापिस अपने घर की और भाग खड़े हुए साथ ही बिगड़ी कानून व्यवस्था की दुहाई देते दिखे।
टीआई गजेंद्र पचोरिया के अनुसार क्षेत्र का कुख्यात बदमाश भुरू नामक आरोपी के द्वारा उत्पात मचाने की जानकारी लगी है फिलहाल उसके एक दर्जन साथियों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ कर रहे हैं बदमाश के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करेंगे। 
कलम से सत्य की गूंज...

Back to top button

Adblock Detected

please remove Ad blocker