उज्जैन न्यूज़क्राइम न्यूज़टॉप न्यूज़मध्य प्रदेश
Trending
बदमाश की माँ का तेरवे का कार्यक्रम, पुलिस पहुँची मकान तोड़ने।

नोटिस मिलते ही हुआ था मां का देहांत।
35 से भी ज्यादा अपराध है सुनील उर्फ चना पर।

उज्जैन थाना चिमंगज क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर बदमाश सुनील उर्फ चन्ना जिसपर अलग अलग थानों में 35 से भी ज्यादा संगीन अपराध है। जिसका तिरुपति एवेन्यू स्थित मकान तोड़ने सीएसपी पल्लवी शुक्ला की अगुवाई में 50 से भी ज्यादा पुलिसकर्मी वह नगर निगम की टीम पहुंची। अपराधी पर गाजा तस्कर , हत्या का प्रयास , जुवा सट्टा , घर मे घुस कर मारपीट , जैसे कई अपराध है।
नोटिस मिलते ही मां का हुआ देहांत आज तेरवे का कार्यक्रम।
आसपास के रहवासियों ने बताया कि सुनील उर्फ चना की मां का देहांत नोटिस मिलने वाले दिन ही हो गया था जिसका आज तेरे वे का प्रोग्राम भी है जिसके चलते मकान पर ताला लगा है पुलिस ने परिवार के अन्य सदस्यों को सूचना करते हुए बता दिया है कि आज उसका मकान जमींदोज होगा।