प्रशासनिक न्यूज़

सांप निकलने से कलेक्टर बंगले पर अफरा-तफरी का माहौल बना ,वन विभाग की टीम ने पकड़ा।

उज्जैन। कलेक्टर बंगले पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब वहा एक सांप वहीं के कर्मचारियों ने देखा तो वह घबरा गए और तुरंत कलेक्टर साहब को सूचना दी गई उसके बाद वन विभाग को सूचित किया गया थोड़ी देर बाद वन विभाग की टीम ने पहुंचकर सांप को पकड़ा बताया जाता है कि इससे पहले भी इस क्षेत्र के सरकारी बंगलों में सांप घुसने की वारदातें सामने आ चुकी है घना जंगल होने के कारण यहां आए दिन सांप व अन्य जहरीले जीव जंतु निकलते रहते हैं। जो कि इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए एक तरह से खतरा मंडराता रहता है। जब यह सांप  निकला तब कलेक्टर आशीष सिंह का परिवार भी बंगले में ही उपस्थित था हालांकि सांप बाहर परिसर में था जिसे वहां उपस्थित कर्मचारियों ने  देख लिया और वन विभाग की टीम से पकड़ा दिया गया बताया जा रहा है कि सांप दीवड प्रजाति का था और इस सांप की प्रजाति के बारे में बताते हैं कि यह बहोत जहरीला होता है इससे अगर गलती से भी अगर कोई टच हो जाए तो उसके शरीर में जहर फेल जाता है। 

वीडियो देखें..

https://fb.watch/al9kQ-Xyf3/

कलम से सत्य की गूंज...

Back to top button

Adblock Detected

please remove Ad blocker