उज्जैन न्यूज़प्रशासनिक न्यूज़मध्य प्रदेश

उज्जैन में गांधीनगर, बेगमबाग, अमरपुरा, नागौरी मोहल्ला व वजीरपुरा को कंटेंनमेंट एरिया घोषित किया

उज्जैन। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी  शशांक मिश्र ने मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट की धारा 71(1) एवं 72(2) के तहत उज्जैन शहर के बेगमबाग, अमरपुरा, नागौरी मोहल्ला व वजीरपुरा  रहवासी  क्षेत्र को एपीसेंटर घोषित करते हुए इस क्षेत्र से व्यावहारिक दूरी के क्षेत्र को कंटेंनमेंट एरिया( कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्र) घोषित कर दिया है। क्षेत्र के समस्त घरों का सर्वे निर्धारित प्रपत्र में किया जाएगा। कलेक्टर ने साथ ही सर्विलेंस टीम गठित करते हुए बेगमबाग एवं नागौरी मोहल्ला के लिये एसडीएम श्री आरएम त्रिपाठी, इसी तरह अमरपुरा तोपखाना व वजीरपुरा कमरी मार्ग के लिये एसडीएम  जगदीश मेहरा  को इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया है। उनके साथ सीएसपी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार एवं नगर निगम के अधिकारियों को लगाया गया है।
वही इसी तरह मकान नम्बर-38 गांधी नगर को एपीसेंटर घोषित करते हुए इस क्षेत्र से व्यावहारिक दूरी के क्षेत्र को कंटेंनमेंट एरिया( कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्र) घोषित कर दिया है। क्षेत्र के समस्त घरों का सर्वे निर्धारित प्रपत्र में किया जाएगा ।कलेक्टर ने साथ ही सर्विलेंस टीम गठित करते हुए एसडीएम  जगदीश मेहरा  को इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया है। उनके साथ नगर पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार व नगर निगम के अधिकारी को लगाया गया है।
कलेक्टर  शशांक मिश्र द्वारा जारी आदेश अनुसार कंटेनमेंट एरिया के अन्तर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों का होम क्वारेंटाईन में रहना उचित होगा। एरिया हेतु सीएमएचओ द्वारा विशेष आरआरपी जिसके अन्तर्गत एक फिजिशियन, एक पैथालॉजिस्ट, एपीडिमियोलॉजिस्ट, माइक्रो बायोलॉजिस्ट, डाक्यूमेंटेशन स्टाफ रखा जाना एवं मोबाइल युनिट जिसके अन्तर्गत एक मेडिकल आफिसर, एक पैरामेडिकल स्टाफ, लैब टेक्निशियन एवं डाक्यूमेंटेशन  किया जायेगा। उक्त क्षेत्र के एक्जिट पाइंट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत स्क्रीनिंग की जायेगी। समस्त संक्रमण के पॉजीटिव केस के परिजन, निकट सम्पर्क को होम क्वारेंटाईन कराया जाना अतिआवश्यक होगा, जिससे संक्रमण को समुदाय में फैलने से रोका जा सके। आगे संक्रमण फैलने से रोकने हेतु त्वरित कार्यवाही की जायेगी। आयुक्त नगर निगम द्वारा क्षेत्र का सेनीटाइजेशन किया जायेगा।
संवाददाता

Back to top button

Adblock Detected

please remove Ad blocker