उज्जैन न्यूज़क्राइम न्यूज़मध्य प्रदेश

उज्जैन शहर के मशहूर “स्किन स्पेशलिस्ट” डॉ सुरेश सामाधानी ने छत से लगाई छलांग जानिए आखिर क्यों?

गीता कॉलोनी में रहने वाले डॉ सामधानी ने छत से लगाई छलांग, गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में चल रहा है उपचार, आज शाम की घटना।
उज्जैन। गुरुवार शाम गीता कॉलोनी में रहने वाले शहर के मशहूर डॉक्टर सुरेश सामधानी जोकि चर्म रोग विशेषज्ञ है तथा घर से ही वह अपना क्लीनिक संचालित करते है । गुरुवार शाम  डॉक्टर  सामधानी ने घर के पिछवाड़े छत से छलांग लगा दी। जब आसपास के लोगों ने उनके मकान के पीछे गली मैं किसी के गिरने की आवाज सुनी तो वह दौड़कर मौके पर पहुंचे और देखा तो  डॉक्टर सावधानी  अचेत पड़े हुए थे तथा  सिर से खून निकल रहा था  यह देख आसपास के लोगों ने उनके परिजनों को खबर की और उसके बाद गंभीर रूप से घायल डॉक्टर सामधानी को तुरंत एंबुलेंस में डालकर गुरुनानक अस्पताल लाया गया। जहां उन्हें भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है आसपास के लोगों के अनुसार डॉक्टर सामधानी की किसी बात को लेकर  अपनी पत्नी से अनबन हो गई । और घर आने के बाद में उन्होंने जल्दी से गाड़ी  बाहर  खड़ी की  तथा गुस्से  में वह  छत से कूद गए।जबकि उनके परिजनों का कहना है कि शाम को वह छत पर एक्सरसाइज कर रहे थे । इसी दौरान  अचानक गिर गए । घटना जानकारी लगने पर जीवाजीगंज थाना पुलिस भी डॉक्टर सामधानी  के घर पहुंच कर मामले की जांच कर रही थी तथा पुलिस सभी बिंदुओं के आधार पर मामले का पता लगा रही है हालाकी अभी परिजन बयान देने की स्थिति में नहीं है तथा डॉक्टर सावधानी को अस्पताल में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है वही कुछ सीसीटीवी फुटेज जरूर मिले हैं जिसमें डॉक्टर सावधानी पीछे की गली में गिरे थे जिन्हें उठाकर उनके परिजन ले जाते हुए  नजर आ रहे हैं हालांकि वह क्यों गिरे और कैसे गिरे यह अभी भी संशय का विषय बना हुआ है।
कलम से सत्य की गूंज...

Back to top button

Adblock Detected

please remove Ad blocker