उज्जैन पर कोरोना संकट गहराया, लोग दहशत में, मौत के आंकड़े ने फिर रफ्तार पकड़ी
आज भाजपा के युवा नेता सहित एक महिला की आरडी गार्डी अस्पताल में कोरोना से मौत, जिसके साथ मौत का आंकड़ा 53 पर पहुँच गया साथ ही आज 25 लोग और कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले अब जिले में 550 तक पहुंच चुके हैं।

मौत के आंकड़े ने फिर रफ्तार पकड़ी
उज्जैन में कोरोना से मौत के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं आज फिर 2 लोगों की कोरोना से दर्दनाक मौत हो गई। अब तक उज्जैन में 53 लोग कोरोना महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं
वहीं अब शहर के लोगों को जिस आरडी गार्डी में कोरोना के मरीजों का उपचार चल रहा है उससे भी भरोसा उठता दिखाई दे रहा है तथा उज्जैन में कोरोना से बढ़ते मौत के आंकड़ों ने भी शहर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है आरडी गार्डी में भर्ती कई कोरोना मरीज अपनी पीड़ा मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालकर आरडी गार्डी में चल रही लापरवाही को जगजाहिर कर चुके हैं लेकिन इतना सब कुछ होने के बाद भी यहां की व्यवस्था में बदलाव होते नहीं दिख रहा है आज जिन दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने अपनी जान गवाई है उसमें से एक जैन समाज का नवयुवक निक्की बोहरा उम्र 35 वर्ष निवासी नयापुरा जी गली है जोकि भाजपा नेता के साथ ही नगर निगम का ठेकेदार भी था उनके परिवार के आधा दर्जन सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए हैं जिनका आरडी गार्डी में अस्पताल इलाज चल रहा है निक्की बोहरा लगभग 15-20 वर्षों से भाजपा मैं कई पदों पर रहकर पार्टी में सेवा दे रहा था तथा जब भी कोई चुनाव आते थे चाहे वह नगर निगम के हो या और कोई उसमें वह भाजपा के उम्मीदवार को अपने क्षेत्र से जिताने के लिए पार्टी का एक सक्रिय कार्यकर्ता बनकर कड़ी मेहनत करता था अपने वार्ड से जब भी नगर निगम के चुनाव होते तो भाजपा नेता निक्की बोहरा भाजपा के पार्षद उम्मीदवार को अपने वार्ड से जिताने में उसकी अहम भूमिका होती थी अच्छे व्यक्तित्व की वजह से क्षेत्र में उनकी अच्छी छवि थी जैसे ही युवा नेता निक्की बोहरा की मौत की खबर उनके क्षेत्र में पहुंची तो जैन समाज के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं में भी शोक की लहर छा गई इसी तरह भाजपा पार्षद मुजफ्फर हुसैन की भी कोरोना से मौत हो चुकी है अब भाजपा के दो सक्रिय नेता कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं इसी तरह आज कोरोना से दूसरी मौत अहमदनगर निवासी नसीम बी की हुई है उसके पुत्र जुबेर ने बताया कि नसीम बी को कोरोना पॉजिटिव होने पर 20 मई को आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती करवाया था।
आज शाम को 25 कोरोना पॉजिटीव के मामले सामने आए है । वही आज 2 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है । नयापुरा निवासी 37 वर्षीय पुरुष और अहमदनगर निवासी एक बुजुर्ग महिला की मौत हो हुई है। अब तक 550 पॉजिटीव केस के मामले सामने आ चुके है और कुल 53 लोगो की मौत हो चुकी है ।