उज्जैन न्यूज़टॉप न्यूज़प्रशासनिक न्यूज़मध्य प्रदेश
Trending
विडिओ:- इंजीनियरिंग कॉलेज रोड पर किराना व्यवसाय व निगम दरोगा के बीच चले लात-घुसे

रिटायर्ड पुलिसकर्मी की किराना दुकान पर पॉलिथीन मिलने पर चालान काट रहा था दरोगा, जिसके बाद विवाद पनप गया।
लहूलुहान रिटायर्ड पुलिसकर्मी के परिजनों ने दरोगा को दौड़ा दौड़ा कर पीटा।
नागझिरी थाना पुलिस ने किया मामला दर्ज, वही नगर निगम के कर्मचारी कर रहे है त्वरित कार्रवाई की मांग।
उज्जैन। इंजीनियरिंग कॉलेज रोड स्थित बुआ जी के कांप्लेक्स में उस समय विवाद हो गया जब नगर निगम के दरोगा द्वारा कांपलेक्स में स्थित किराना दुकान पर पॉलीथिन जप्त करके चालानी कार्रवाई करना चाहि गई। जिसके बाद इस चालानी कार्रवाई से नाराज दुकानदार और दरोगा के बीच हाथापाई हो गई और विवाद मारपीट पर तब्दील हो गया जिसमें दरोगा और दुकानदार दोनों ही घायल हो गए जिसके बाद नागझिरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले रही वहीं पुलिस ने दोनों की शिकायत पर एफ आई आर दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे पॉलिथीन मुक्त अभियान के तहत नगर निगम के दरोगा विजय बाली अकेले ही कार्यवाही करने इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित बुआ जी के कांपलेक्स में भोला किराना दुकान पर पॉलिथीन जप्त कर चलानी कार्यवाही कर रहे थे जो दुकानदार को ना गवारा गुजरा दुकानदार भोला का कहना था कि उसकी दुकान पर विजय बाली जबरन वसूली के इरादे से आता है व आए दिन परेशान करने के माध्यम से वसूली करता है। आज भी यह नशे के हालत में हमारी दुकान पर पहुचा व 21 सो रुपये का चालान काट रहा था जिसपर विवाद हो गया। दरअसल जिसकी दुकान है वह रिटायर्ड 32 बटालियन का पुलिसकर्मी रह चुका है वह अभी भी उसके परिवार में कहीं अन्य सदस्य पुलिस विभाग में कार्यरत थे जिसके चलते विवाद और अधिक बढ़ गया वहीं नगर निगम विजय बाली नेहा आरोप लगाया कि उनके साथ बर्बरता पूर्वक किराना दुकान के मालिक सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर लाठी-डंडों सहित लात घुसा से मारपीट की है। वहीं घटना के बाद नगर निगम के अन्य क्षेत्रों के दरोगा भी नागझिरी थाना पर एकत्रित हो गए वहीं नगर निगम विभाग से भी अधिकारी गण थाने पर पहुंच गए जिसके बाद नागझिरी थाना पुलिस ने संबंधित युवकों के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा व अन्य धाराओं में प्रखंड पंजीबद्ध कर लिया है। लेकिन इस कार्रवाई से नगर निगम के दरोगा व अन्य कर्मचारी संतुष्ट नहीं है वितरित कार्रवाई इन आरोपियों के विरुद्ध चाहते हैं जिसके चलते उन्होंने मीडिया के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहा है कि वह जल्द इस विषय में प्रशासन के सामने अपनी रखेंगे।
Tags
#MP CM #ujjain news