उज्जैन न्यूज़क्राइम न्यूज़

झूठी कार्रवाई पर मुख्यमंत्री ने दिये जांच के आदेश

हरिजन एक्ट की झूठी कार्रवाई पर मुख्यमंत्री ने दिये जांच के आदेश
मामला बिना अनुमति दाह संस्कार से मना करने पर हुई झूठी शिकायत का
उज्जैन। विगत दिनों महिदपुर में सत्या श्मशान घाट पर देवास जिले में मृत कोविड मरीज को महिदपुर लाकर गुपचुप दाह संस्कार करने की कोशिश नाकाम होने पर वहां के सेवादार प्रकाश दुबे पर झूठी हरिजन एक्ट की कार्रवाई करने वाली घटना की जांच के आदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन एसपी को दिए हैं।
श्मशान घाट पर कोविड मरीज का बिना अनुमति दाह संस्कार करने वाले कथित लोगों ने वहां के सेवादार जो कि घटना के समय उज्जैन के शासकीय कार्यालय में उपस्थित थे, उन पर असत्य हरिजन एक्ट का प्रकरण दर्ज करवा दिया था। अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण परिचय सम्मेलन समिति, सनाढ्य ब्राह्मण हितकारिणी सभा एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज में इस संबंध में मुख्यमंत्री को भोपाल में ज्ञापन देकर मांग की थी कि थाना प्रभारी द्वारा पक्षपातपूर्ण तरीके से झूठा प्रकरण दर्ज किया गया है जिसकी जांच के आदेश दिए जाएं। जिस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेकर जांच कर मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराने के आदेश दिए हैं। समाज के वरिष्ठ शिवनारायण शर्मा, सुरेंद्र चतुर्वेदी, राजेश शर्मा, रविंद्र भारद्वाज, जीवन गुरु, सुभाष शर्मा, गिरीश पाठक, श्रीकृष्ण शर्मा, अपेक्षा शुक्ला, मुकेश दुबे आदि ने झूठी कार्रवाई करने वाले दोषी अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग मुख्यमंत्री से की है।

कलम से सत्य की गूंज...

Back to top button

Adblock Detected

please remove Ad blocker